रायबरेली में युवक से परेशान होकर नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या

Last Updated 20 Dec 2023 02:30:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक स्थानीय युवक द्वारा उत्पीड़न के बाद 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने कथित तौर पर अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


रायबरेली में युवक से परेशान होकर नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक नोट भी मिला है, जिसमें उसने 20 वर्षीय मोनू रैदास पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मोनू रैदास को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। नोट में कहा गया है कि मोनू उसकी छेड़छाड़ की गई तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। रायबरेली के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पुष्टि हुई है कि सुसाइड नोट 15 वर्षीय पीड़िता ने लिखा था। हमने आरोपी के खिलाफ आईपीसी धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में आगे की जांच जारी है, जिसके बाद और आरोप जोड़े जाएंगे।

पुलिस ने कहा कि लड़की के पिता और मां काम के सिलसिले में कानपुर में रहते हैं, जबकि वह अपनी दो बहनों के साथ रायबरेली में अपने चाचा के साथ रहती थी। लड़की ने पंखे के हुक में फंदा डालकर फांसी लगा ली। जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो अन्य बहनों ने शोर मचाया। बाद में, दूसरों की मदद से, उन्होंने दरवाजा तोड़ा और उसे फंदे से लटका पाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

सरेनी के थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि सुसाइड नोट लिखा है, ''गुडबाय। मेरी प्यारी मां और पिताजी, मुझे यकीन है कि मेरी मौत के बाद आप मुझे माफ कर देंगे। मैं अपनी बहनों से भी माफी मांगती हूं। जब मैं मर जाऊं तो मोनू को मत छोड़ना। मैं उसके कारण मरने जा रहा हूं क्योंकि उसने मुझे बहुत परेशान किया है। भगवान जाने उसे मेरी फोटो कहां से मिली। मैं उसे नहीं जानती, लेकिन उसने इन तस्वीरों के जरिए मुझे काफी ब्लैकमेल किया है। मेरी आत्मा को तभी शांति मिलेगी, जब उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।"

 

आईएएनएस
रायबरेली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment