नोएडा के पास कार को खींच रही क्रेन से सिर टकराने के बाद कॉलेज छात्रा की मौत

Last Updated 18 Dec 2023 12:30:56 PM IST

ग्रेटर नोएडा में 'टो ट्रक' की क्रेन से कथित रूप से सिर टकराने के बाद एक कॉलेज की छात्रा की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब उसकी खराब हो गई कार को 'टो ट्रक' की मदद से ले जाया जा रहा था।


नोएडा के पास कार को खींच रही क्रेन से सिर टकराने के बाद कॉलेज छात्रा की मौत

उन्होंने बताया कि घटना पिछले शनिवार की है, जब दिव्यांशी शर्मा (22) नामक छात्रा 'टो ट्रक' के चालक से अपनी कार की चाबियां वापस लेने के लिए उसके पीछे भाग रही थी।

सहायक पुलिस आयुक्त (ग्रेटर नोएडा-1) रामकृष्ण तिवारी ने कहा, “दिल्ली के गुरु तेग बहादुर नगर की रहने वाली शर्मा, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क इलाके में कॉलेज से दोस्तों के साथ घर लौट रही थीं, तभी उनकी कार खराब हो गई और उन्होंने एक 'टोइंग सेवा' बुक की।”

उन्होंने कहा, ‘‘टो ट्रक चालक ने कार खींचने के बाद उसकी चाबियां अपने पास रख लीं। दिव्यांशी शर्मा चाबियां लेने के लिए वाहन के पीछे भागने लगीं, तभी उनका पैर फिसला और उनका सिर क्रेन से टकरा गया। वह चेहरे पर चोट लगने के कारण सड़क पर गिर गईं।"

अधिकारी ने बताया कि दिव्यांशी शर्मा के दोस्त तुरंत उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद टो ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

एक अधिकारी ने कहा कि शर्मा के परिवार की शिकायत के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा आगे की जांच जारी है।

भाषा
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment