Bijnor News : यूपी के बिजनौर में रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ा

Last Updated 02 Dec 2023 10:12:37 AM IST

उत्तर प्रदेश के विजिलेंस सेल की एक टीम ने शुक्रवार को बिजनौर जिले के सदर तहसील के एक लेखपाल सतेन्द्र कुमार को रिश्‍वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।


लेखपाल जमीन के दाखिल खारिज के नाम पर एक किसान से दस हजार रुपए घुस ले रहा था। इस ने जैसे ही रिश्वत की रकम वसूली, कार्यालय के पास ही मौजूद विजिलेंस सेल की बरेली जिले की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया।

रामतौर नामक जिस व्यक्ति ने रिश्वत दिये, उसने पहले ही विजिलेंस टीम में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में शिकायत सही पाये जाने के बाद मामला दर्ज कर यह कार्रवाई की गई। विजिलेंस टीम की अगुवाई निरीक्षक इन्द्र सिंह कर रहे थे।

आईएएनएस
उत्तर प्रदेश


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment