भाजपा सांसद महिला विधायक से गलत हरकत करते हुए कैमरे में कैद

Last Updated 01 Oct 2023 11:25:48 AM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भाजपा के एक कार्यक्रम से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम और महिला विधायक मुक्ता राजा नजर आ रही है।


भाजपा सांसद महिला विधायक से गलत हरकत करते हुए कैमरे में कैद

वीडियो में स्टेज पर बैठे रहने के दौरान गौतम को महिला विधायक के कंधे पर हाथ रखते हुए कैमरे में कैद किया गया है।

इस हरकत से विधायक असहज महसूस करने लगीं, जिससे उन्हें अपनी सीट बदलनी पड़ी और मंच पर कहीं और जाना पड़ा।

25 सितंबर को हुई यह घटना अब तूल पकड़ रही है। हालांकि, वीडियो की प्रामाणिकता की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

यह घटना कोल विधायक अनिल पाराशर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में श्रीराम बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई।

स्टेज पर मंत्री समेत कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं। घटना में पीड़ित महिला विधायक भी उपस्थित लोगों में शामिल थीं।

इस घटना के दौरान बरौली के बीजेपी विधायक ठाकुर जयवीर सिंह गौतम की हरकतों पर ध्यान देते नजर आ रहे हैं।

वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इस अश्लील हरकत को लेकर बीजेपी नेता की खूब आलोचना की।

कांग्रेस पार्टी के नेशनल मीडिया पैनलिस्ट सुरेंद्र राजपूत ने कहा, ''यह संस्कारी बीजेपी की हकीकत है''।

भाजपा ने अभी तक इस घटना पर टिप्पणी नहीं की है।

आईएएनएस
अलीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment