Ayodhya आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देगा मंदिर ट्रस्ट

Last Updated 01 Oct 2023 03:59:47 PM IST

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है।


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने चल रहे पितृ पक्ष में मंगलवार से अयोध्या में सरयू नदी के तट पर 11 दिवसीय अनुष्ठान की योजना बनाई है।

एक पखवाड़े तक चलने वाले पितृ पक्ष में हिंदू पितरों के लिए धर्म वैदिक अनुष्ठान करते हैं।

ये अनुष्ठान अयोध्या में लगभग 10,000 परिवारों द्वारा नवाह पारायण पथ के साथ शुरू होंगे। इस पथ में नौ दिनों में संपूर्ण रामचरितमानस का पाठ शामिल है जो 11 अक्टूबर को समाप्त होगा।

ट्रस्ट ने अयोध्या के लगभग 10,000 परिवारों को इसमें शामिल किया है जो मंगलवार से शुरू होकर नौ दिनों में संपूर्ण रामचरितमानस का पाठ करेंगे।

आयोजन के आखिरी दिन 13 अक्टूबर को ट्रस्ट राम मंदिर आंदोलन में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी पर 10,000 मिट्टी के दीपक जलाएगा।

यह पहल काशी के प्रसिद्ध वैदिक पुरोहित लक्ष्मी कांत द्विवेदी की सलाह पर की गई थी।

ट्रस्ट के मुताबिक, इस कार्यक्रम की योजना 29 सितंबर को अयोध्या में आरएसएस की बैठक में बनाई गई थी। इस बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्ट के अन्य सदस्य और वीएचपी नेता मौजूद रहे।

ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि ट्रस्ट ने 500 साल लंबे राम मंदिर आंदोलन में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है।

आईएएनएस
अयोध्या


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment