Maha Kumbh 2025 : करीब 10 लाख श्रद्धालु आज से करेंगे कल्पवास
गंगा, यमुना और संगम के पावन तट पर आस्था, अध्यात्म और श्रद्धा का अलौकिक नगर आबाद हो चुका है। सोमवार से करीब 10 लाख श्रद्धालुओं ने कल्पवास शुरू करेंगे। पौराणिक मान्यता के मुताबिक यहां किया गया तप हर पाप को नष्ट कर मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करता है।
करीब 10 लाख श्रद्धालु आज से करेंगे कल्पवास |
कल्पवासी महाकुम्भ की प्राचीन परंपरा के मुताबिक एक माह तक कठोर तप करेंगे। कल्पवास का उद्देश्य सांसारिक सुख-सुविधाओं से दूर रहकर ईश्वर से जुड़ना है। कुंभ मेले में कल्पवास का विशेष महत्व है। कल्पवास के दौरान श्रद्धालु पवित्र नदियों के संगम स्नान-ध्यान-दान के साथ भजन और वेदों के अध्ययन में समय गुजारते हैं।
महाभारत और मत्स्यपुराण में कहा गया है कि जो लोग तप और भक्ति के साथ कल्पवास करते हैं, वे न केवल पापमुक्त होते हैं, बल्कि स्वर्ग में स्थान पाते हैं। पौराणिक कथा के अनुसार देवता भी प्रयाग में कल्पवास के लिए मनुष्य के रूप में जन्म लेने की इच्छा रखते हैं।
शास्त्रों के अनुसार कल्पवास में श्रद्धालु नियमपूर्वक, संकल्पपूर्वक एक माह तक संगम तट पर निवास करते हैं। श्रद्धालु तीनों काल गंगा स्नान कर जप-तप, ध्यान, पूजन और सत्संग करते हैं। इस वर्ष कुम्भ की शुरुआत चन्द्रमास से हो रही है। प्रसिद्ध ज्योतिषविद गिरिजाशंकर शास्त्री का कहना है कि इस दिन चन्द्रमा अपने पूर्ण स्वरूप में होता है और उस दिन उसके मंडल से अमृत झरता है। इसी लिए चन्द्रमा को सुधाकर और सोम भी कहा जाता है। इसी लिए पूर्णिमा के स्नान को अमृत स्नान भी कहा जाता है।
साधु-संत 1296 रुपये में लेंगे हेलीकाप्टर जायराइड का आनंद
महाकुम्भ-2025 में हेलीकाप्टर जायराइड करने वालों को 1296 रूपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। पहले यह किराया तीन हजार रूपये प्रति व्यक्ति निर्धारित था। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह जयराइड 07 से 08 मिनट तक की होगी। 13 जनवरी से डिजिटली इसका शुभारम्भ किया जायेगा।
पर्यटक, श्रद्धालु व साधु-संत 07 से 08 मिनट में आसमान की ऊंचाई से महाकुम्भ क्षेत्र का विहंगम दृश्य देख सकेंगे। हेलीकाप्टर जायराइड की बुकिंग आनलाइन से की जा सकती है। यह सुविधा भारत सरकार के उपक्रम पवनहंस द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी।
मौसम साफ रहने पर पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की उपलब्धता को देखते हुए हेलीकाप्टर लगातार पर्यटकों को आसमान से प्रयागराज का विलक्षण दृश्य दिखायेगा। इसके अलावा योगी सरकार द्वारा 24 से 26 जनवरी तक ड्रोन शो होगा।
सुपर फास्ट की तरह नजर आ रहा रेल महकमा
महाकुम्भ 2025 के लिए रेल महकमा पूरी तरह तैयार है। रेल प्रशासन ने पहले स्नान पर्व से जुड़ी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग, फाफामऊ, रामबाग, नैनी और सूबेदारगंज स्टेशनों इंट्री और एक्जिट के लिए अलग अलग रास्ते बनाये गये हैं। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज रेल मण्डल की तैयारियां अतिंम चरण में हैं। अनुमान के मुताबिक महाकुम्भ में लगभग 10 करोड़ श्रद्धालु के ट्रेन से प्रयागराज आएंगे।
14 जनवरी के दिन मकर संक्रांति के पहले स्नान पर लगभग एक करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने का अनुमान है। प्रयागराज रेल मण्डल ने मकर संक्रांति के दिन रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष कार्ययोजना का निर्माण किया है। ताकि श्रद्धालु आसानी से विभिन्न शहरों से प्रयागराज पहुंचकर आसानी से संगमान कर सकें और किसी तरह की आपदा या भगदड़ न होने पाए। प्रयागराज रेल मण्डल ने इसके लिए स्टेशनों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश,निकास और ठहरने, टिकट लेने की योजनाओं को तैयार कर लिया है।
महाकुम्भ के दौरान 3000 मेला स्पेशल ट्रेनों के साथ लगभग 13000 ट्रेनें चलाएगा। महाकुम्भ के पहले राजसी स्नान पवोर्ं पर प्रयागराज रेल मण्डल के स्टेशनों पर इंट्री और एक्जिट प्लान बनाए गये हैं। जन संपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन प्रयागराज जंक्शन में प्रवेश केवल सिटी साइड, प्लेटफोर्म नं-1 की ओर से दिया जाएगा और निकास केवल सिविल लाइंस साइड की ओर से ही होगा।
कल्पवासियों के लिए किए हैं विशेष इंतजाम
महाकुम्भ की विशेष परंपरा कल्पवास का निर्वहन करने के लिए विशेष इंतजाम किए गये हैं। मेला क्षेत्र में कल्पवासियों के लिए गंगा तट पर झूंसी से लेकर फाफामऊ तक लगभग 1.6 लाख टेंट, लगवाए गये हैं।
टेंटों के लिए बिजली, पानी के कनेक्शन के साथ शौचालय बनाये गये हैं। कल्पवासियों को अपने टेंट तक आसानी से पहुंचने के लिए चेर्कड प्लेट्स की लगभग 650 किलोमीटर की अस्थाई संडकों और 30 पांटून पुलों का निर्माण किया गया है। कल्पवासियों को सस्ती दर पर राशन और सिलेंडर की व्यवस्था की गयी है।
| Tweet |