अयोध्या में 5वीं की छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोप में प्रधानाध्यापक गिरफ्तार
यूपी में अयोध्या (Ayodhya) के रुदौली क्षेत्र के मवई के एक परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक को 5वीं कक्षा की छात्रा को स्कूल के कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
यूपी के अयोध्या में पांचवीं की छात्रा से अश्लील हरकत |
छात्रा के पिता ने पुलिस शिकायत की, जिस पर छात्रा के पिता की तहरीर पर थाना बाबा बाजार पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
एरिया के क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण ने बताया कि बाबा बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव के व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उनकी बच्ची कक्षा 5 में पढ़ती है। प्रधानाध्यापक रिजवान अहमद ने छुट्टी के बाद स्कूल में उसे रोक लिया।
प्रधानाध्यापक पर आरोप है कि उसने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी रिजवान अहमद के विरुद्ध केस दर्ज कर आरोपी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर किया गया है।
बीएसए ने आरोपी प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिये गये हैं।
सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर तत्काल समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि यदि आरोपी दोषी पाया जाता है तो उसे फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा सजा दिलाई जाएगी।
| Tweet |