Greater Noida: सोसाइटी के पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग

Last Updated 26 Aug 2023 11:21:24 AM IST

ग्रेटर नोएडा के एक सोसाइटी में पार्किंग में खड़ी कार में अचानक आग लग गई।


कार में आग लगने की सूचना फायर विभाग और लोकल पुलिस थाने को भी दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पाई 1 स्थित अम्बे भारती सोसायटी की पार्किंग में खड़ी गाड़ी में शनिवार सुबह आग लगी गई। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए फायर स्टेशन सूरजपुर की यूनिट द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। आग मारुति सुजुकी वेगनार सीएनजी गाड़ी में लगी थी। अग्निकांड में कोई जनहानि नही है।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझा लिया है और अब लोकल पुलिस मामले की जांच करेगी कि आखिर पार्किंग में खड़ी कार में आग कैसे लग गई। गनीमत यह थी कि सुबह के वक्त पार्किंग में कोई मौजूद नहीं था और जो आसपास गाड़ियां थीं उन्हें समय रहते ही हटा लिया गया था वरना दुर्घटना और बड़ी हो सकती थी।
 

आईएएनएस
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment