सावधान ! U P के NHM ऑफ़िस में ड्रेस कोड लागू, निर्धारित कपड़े पहनकर ही आएं ऑफिस
उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यालय में नया ड्रेस कोड (National Health Mission Office New Dress Code) लागू कर दिया है।
![]() Dress Code in UP NHM office |
अब कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को वेस्टर्न ड्रेसेज की जगह पर फॉर्मल ड्रेस में आना होगा। एक निर्देष जारी कर सबको सूचित कर दिया गया है। इस ड्रेस कोड को लेकर चर्चाएं भी खूब हो रही हैं। दरअसल, अधिकारियों की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि पिछले दिनों में कार्यालय में कर्मचारियों के बीच मनमाने तरीके से कपड़े पहनकर आने का सिलसिला बढ़ा है। इसे कार्यालय की मर्यादा के अनुरूप नहीं माना गया है।एनएचएम के अपर मिशन निदेशक डॉ. हीरालाल की ओर से आदेश जारी किया गया है। जारी किए आदेश के तहत कर्मचारियों के फैशनेबल कपड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एनएचएम के सभी अधिकारी और कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड तय कर दिए गए हैं। महिलाओं को जींस- टीशर्ट या स्कर्ट- टॉप पहन कर कार्यालय नहीं आने को कहा गया है। वहीं, पुरुष कर्मचारियों को ड्यूटी के समय जींस- टीशर्ट की जगह फॉर्मल पैंट- शर्ट में ऑफिस आना होगा।
एनएचएम के अपर मिशन निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि एनएचएम ही ह्यूमन रिसॉर्स पॉलिसी में ड्रेस कोड की व्यवस्था है। इसके बाद भी तमाम अधिकारी और कर्मचारी इसका अनुपालन नहीं करते हैं। ऑफिस में अनफॉर्मल ड्रेस पहनकर कर्मचारी- अधिकारी आ रहे हैं। इसे गरिमा के अनुकूल नहीं माना गया है। एनएचएम के सभी कर्मचारी- अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे गरिमापूर्ण फॉर्मल ड्रेस में ही ऑफिस आएं।
जारी आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि महिलाएं साड़ी या दुपट्टे के साथ सलवार-कमीज ही पहनकर ऑफिस आएंगी। वहीं, पुरुषों को भी फॉर्मल ड्रेस में ऑफिस आना होगा। एनएचएम की मिशन निदेशक पिंकी जोवेल की ओर से भी ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया था। मिशन निदेशक ने ह्यूमन रिसॉर्स पॉलिसी के चैप्टर 11 के प्वाइंट 4 में ड्रेस कोड की व्यवस्था का उल्लेख करते हुए इसका सख्ती के साथ पालन कराने के निर्देश दिए थे।
| Tweet![]() |