घोसी उपचुनाव में BJP की नैया को पार लगा पाएंगे ओमप्रकाश राजभर ?

Last Updated 23 Aug 2023 03:20:11 PM IST

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर के भरोसे बीजेपी उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा उपचुनाव जीतने का जो सपना देख रही है।


घोसी विधानसभा की लड़ाई

ऐसा लगता है कि उस सपने को ग्रहण भी ओमप्रकाश राजभर की वजह से ही लगेगा। हालांकि इस उपचुनाव को जीतने या हारने से उत्तर प्रदेश की वर्तमान योगी की सरकार की सेहत पर कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है। लेकिन यह उपचुनाव की लड़ाई बीजेपी और सपा की  प्रतिष्ठा से जरूर जुड़ गई है। इसलिए दोनों पार्टियों की यही कोशिश है कि इस सीट को जीतकर पूरे प्रदेश में एक सन्देश दिया जाए। सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह जातिगत आंकड़ों के हिसाब से भले ही भारी पड़ रहे थे, लेकिन ओमप्रकाश राजभर की वजह से बीजेपी का पलड़ा भारी लग रहा था। लेकिन अब जय सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी ने सपा को समर्थन देकर बीजेपी की चिंताएं बढ़ा दी हैं!

घोसी विधानसभा का उपचुनाव दारा सिंह चौहान के स्तीफा देने की वजह से हो रहा है। दारा सिंह चौहान ने इसी सीट से 2022 के चुनाव में सपा के प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की थी। उन्होंने उस समय बीजेपी के विजय राजभर को हराया था। लेकिन कुछ महीनों बाद उनका सपा से मोहभंग हो गया। उन्होंने सपा छोड़ बीजेपी का दामन थाम  लिया था। उन्होंने विधानसभा की सदस्य्ता से इस्तीफा भी दे दिया था। उन्हीं की वजह से आज घोसी में उपचुनाव हो रहे हैं। हालांकि भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को जीताने के लिए भाजपा के बड़े-बड़े दिग्गज नेता लगे हुए हैं। उनके नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ,उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक समेत कई मंत्री शामिल हुए थे।

उधर विपक्ष ने जब से इण्डिया गठबंधन बनाया है, तबसे उत्तर प्रदेश को लेकर एक आशंका व्यक्त की जा रही है कि उस गठबंधन के साथ जुड़ने वाले अखिलेश यादव की उत्तर प्रदेश में भूमिका क्या होगी। यह तय है कि अगर सपा के प्रत्याशी की जीत इस चुनाव में होती है तो अखिलेश यादव का कद न सिर्फ उत्तर प्रदेश में बढ़ेगा बल्कि इण्डिया गठबंधन के अन्य दलों का अखिलेश पर भरोसा भी बढ़ेगा। घोसी सीट की जीत भाजपा के लिए जरुरी है, लेकिन सबसे ज्यादा जरुरी है भाजपा प्रत्याशी द्वारा सिंह चौहान के लिए। इनकी जीत में एक बड़ी भूमिका सुभासपा की रहने वाली है।

ओमप्रकाश राजभर की पार्टी को एनडीए में शामिल, शायद यही सोच कर कराया गया था कि उनकी वजह से उत्तर प्रदेश के कुछ पूर्वी जिलों में फायदा मिलेगा, क्योंकि कई जिलों में राजभर बिरादरी की वोटें निर्णायक की भूमिका में रहने वाली हैं। अब बीजेपी को यहाँ थोड़ा झटका लग गया है। जय सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी ने अब सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को समर्थन देने का एलान कर दिया है। जय सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी का आरोप है कि उनके प्रत्याशी अरविन्द राजभर का परचा निरस्त करवाने में ओमप्रकाश राजभर की बड़ी भूमिका रही है। पार्टी के महासचिव बलिराज राजभर ने कहा है कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर का गांव घोसी के बगल में है।

ऐसे में उनकी अपनी बिरादरी के वोटरों पर अच्छी खासी पकड़ है । जय सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के नेता बीजेपी उम्मीदवार को हराकर ओमप्रकाश राजभर को सबक भी  सिखाना चाहते हैं। ऐसे में यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि घोसी उपचुनाव में जीत किसकी होती है। लेकिन यह तय है कि अगर भाजपा प्रत्याशी की हार हो गई तो बीजेपी ओमप्रकाश राजभर को लेकर दोबारा सोचने पर विचार जरूर करने लगेगी।

शंकर जी विश्वकर्मा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment