Holi Special Train 2025: होली पर तत्काल चलेंगी विशेष ट्रेनें

Last Updated 10 Mar 2025 07:36:45 AM IST

महाकुंभ के लिए बड़ी संख्या में ट्रेनें चलाने के बाद अब रेलवे के लिए होली पर रेलयात्रियों की भीड़ संभालने की अग्नि परीक्षा आ गयी है। होली के साथ शनिवार-रविवार की छुट्टी मिलने के साथ घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ेगी।


Holi Special Train 2025: होली पर तत्काल चलेंगी विशेष ट्रेनें

इसके मद्देनजर रेलवे ने नियमित ट्रेनों के अलावा बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही हैं। दिल्ली, मुंबई सहित देश के सभी बड़े रेलवे स्टेशनों से उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रमुख स्टेशनों के लिए स्पेशल चल रही हैं। ज्यादा भीड़ बढ़ने पर तत्काल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का प्रावधान किया है।

रेलमंत्री अिनी वैष्णव की अध्यक्षता में गत सप्ताह हुई बैठक में देश के 60 अति भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन योजना को लागू कर दिया गया है।

इनमें से कुछ स्टेशनों पर स्थायी यात्री ठहराव क्षेत्र विकसित करने का काम शुरू हो गया है लेकिन बैठक में हुए कुछ मुख्य निर्णय होली पर स्टेशनों पर पहुंचने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लागू हो गये हैं।

नई दिल्ली, मुंबई, सूरत, चेन्नई आदि स्टेशनों पर नियमित ट्रेनों के अलावा स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ पर नजर रखी जा रही है। 

नियमित ट्रेनों और स्पेशल ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची की टिकटों के से यह उम्मीद की जा रही है कि होलिका दहन से एक दिन पहले 12 मार्च से घर जाने वाले यात्रियों को रेला शुरू हो जाएगा।

शुक्रवार 14 मार्च को होली है, गुरुवार 13 मार्च को होलिकादन है जबकि शनिवार और रविवार को छुट्टी का दिन है। लिहाजा इन तीन चार दिनों की छुट्टी के साथ एक होने से होली पर अधिक लोगों के घर जाने की संभावना है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment