Champions Trophy 2025: PM मोदी सहित कई दिग्गजों ने की टीम इंडिया की सराहना

Last Updated 10 Mar 2025 06:55:28 AM IST

Champions Trophy 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।


प्रधानमंत्री ने कहा, एक असाधारण मुकाबला और एक असाधारण नतीजा। आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी घर लाने के लिए हमें अपनी क्रिकेट टीम पर गर्व है। 

► चैम्पियंस ट्रॉफी चैम्पियन। वाह! -सचिन तेंदुलकर

► लहरा दिया तिरंगा। शानदार जबर्दस्त जीत के लिये भारत के चैम्पियंस का अभिनंदन। -खेलमंत्री मनसुख मांडविया 

► टीम इंडिया को शानदार प्रदर्शन करके चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर बधाई। -वीवीएस लक्ष्मण  

► आसानी से कभी हार नहीं मानने वाली न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ भारत का अद्भुत प्रदर्शन। -जय शाह 

► कप्तान रोहित शर्मा और टीम को शानदार जीत पर बधाई। -राशिद खान 

► 1.4 अरब भारतीयों को बधाई। जय हिंद! -गौतम गंभीर 

► ईमानदारी से मानना पड़ेगा कि भारत सफेद गेंद के क्रिकेट में बड़े अंतर से दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। -माइकल वॉन 

► भारत के लिए गौरवमयी और ऐतिहासिक पल। भारत चमक रहा है और दुनिया देख रही है। जय हिंद!-नीता अंबानी 

► ट्रॉफी घर आ रही है। कौशल, दृढ़ता और जुनून की बेमिसाल बानगी दी टीम इंडिया ने। -अभिषेक बच्चन 

► वाह रोहित शर्मा वाह। दिखा दिया दम। -राजीव शुक्ला 

► एक अभूतपूर्व टीम प्रयास के परिणामस्वरूप भारतीय क्रिकेट टीम को शानदार जीत मिली। कप्तान रोहित शर्मा और टीम के सभी सदस्यों ने शानदार प्रदर्शन किया! आपकी उपलब्धि 140 करोड़ दिलों को गर्व से भर देती है। -मल्लिकार्जुन खरगे
 

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment