US Hindu Temple Vandalism: अमेरिका के कैलिफोर्निया में फिर बनाया मंदिर को निशाना
US Hindu Temple Vandalism: कैलिफोर्निया में प्रमुख हिंदू मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखकर विरूपित करने का मामला सामने आया है। अमेरिका में हिंदू समुदाय के पवित्र स्थलों को निशाना बनाने की यह एक और घटना है।
![]() |
बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने कहा कि सैन बर्नार्डिनो काउंटी के चीनो हिल्स शहर में स्थित उसके श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र किया गया। चीनो हिल्स लॉस एंजिलिस काउंटी की सीमा पर है।
‘बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स’ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, एक और मंदिर अपवित्र किया गया। इस बार यह घटना कैलिफोर्निया में चीनो हिल्स में हुई। हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा है।
चीनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया में समुदाय एक साथ है और हम कभी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे। पोस्ट में घटना का ब्योरा दिए बिना कहा गया, हमारी साझा मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति एवं करु कायम रहे।
गैर-लाभकारी संगठन ‘हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन’ ने कहा कि कैलिफोर्निया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर को अपवित्र करने की यह घटना शनिवार को हुई साथ ही उसने एफबीआई तथा उसके निदेशक काश पटेल से मामले की जांच करने की मांग की।
उत्तरी अमेरिका में हिंदू धर्म पर समझ को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने वाले संगठन ‘द कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ ने पूर्व में हुई इस प्रकार की घटनाओं की ओर ध्यान दिलाया और गहन जांच की मांग की।
भारत ने की मंदिर को अपवित्र करने की निंदा
भारत ने कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर को अपवित्र करने की घटना की रविवार को कड़ी निंदा की और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। भारत ने घटना के मद्देनजर पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि सरकार ने कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर को अपवित्र करने संबंधी घटना की खबर देखी है।
| Tweet![]() |