ड्यूटी से गैरहाजिर यूपी के दो डॉक्टर बर्खास्त
यूपी के स्वास्थ्य विभाग में लापरवाह डॉक्टरों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोमवार को लंबे समय से गैरहाजिर दो डॉक्टरों पर कार्रवाई की संस्तुति की है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को गैरहाजिर डॉक्टरों को बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया है।
ड्यूटी से गैरहाजिर यूपी के दो डॉक्टर बर्खास्त |
शामली स्थित ऊंचा गांव पीएचसी के डॉक्टर किरनपाल सिंह लगातार ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे हैं। छुट्टी की सूचना किसी भी अधिकारी को नहीं दी है। अनैतिक कार्यों की वजह से विभाग की छवि धूमिल हो रही है। इसका डिप्टी सीएम ने संज्ञान लिया है। शासकीय ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित होने के कारण एक डॉक्टर को बर्खास्त करने की संस्तुति डिप्टी सीएम ने की है। इस संबंध में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया।
कुशीनगर के बहादुरपुर पीएचसी के डॉक्टर प्रवीर कुमार सिंह भी लगातार गैरहाजिर हैं। डिप्टी सीएम के आदेश के बाद डॉ प्रवीर को बर्खास्त कर दिया गया है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि गैरहाजिर व लापरवाह डॉक्टरों को चिन्हित किया जा रहा है। ऐसे डॉक्टरों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। कठोर कार्रवाई होगी। स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर तय समय पर ओपीडी में बैठे। वार्ड में भर्ती मरीजों को देखें। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराएं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
| Tweet |