यूपी के बिजनौर में मां-बेटे के अवैध संबंध के चलते पिता ने बेटे को चाकू से गोदकर मार डाला, गिरफ्तार

Last Updated 01 May 2023 11:25:29 AM IST

यूपी के बिजनौर जिले में मां-बेटे के अवैध संबंधों के शक वजह से बाप ने बेटे को चाकू से गोदकर मार डालने का मामला सामने आया है।


बिजनौर में बेटे की चाकू से गोदकर हत्या करने के आरोप में पिता गिरफ्तार

कोतवाली देहात थाना पुलिस ने बेटे की चाकू से गोदकर हत्या करने के आरोप में पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी शाहिद (45) के रूप में पहचान की है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि, 5 मार्च को PRV पर सूचना मिली थी कि शाहिद (Shahid) नाम के शख्स ने अपने 20 वर्षीय बेटे गुलफाम (Gulfam) को चाकू से गोदकर घायल कर दिया।

जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंच गयी,  पुलिस ने घायल को इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भर्ती करा दिया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की मां ने शिकायत की थी, जिसके आधार पर  एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मृतक की मां ने आरोप लगाया था कि उसके पति ने अपने बेटे गुलफाम (Gulfam) के साथ किसी बात पर विवाद हो गया था, जिस पर आरोपी शाहिद ने गुस्से में आकर गुलफाम को चाकू से गोदकर घायल कर दिया। इसके बाद गुलफाम की मृत्यु हो गई।

आरोपी शाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने अपना अपराध को कूबल कर लिया है।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी और बेटे गुलफाम के बीच अवैध संबंधों का शक था। इस बात को लेकर आए दिन झगड़े भी होते रहते थे। बार-बार समझाने के बाद भी शाहिद  नहीं मान रहा था, इसलिए उसकी हत्या कर दी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली देहात थाने में  IPC की धारा 302 (हत्या) और 4/25 अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

समयलाइव डेस्क
बिजनौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment