अश्विन की पत्नी ने भावुक पोस्ट साझा की

Last Updated 22 Dec 2024 09:03:11 AM IST

रविचंद्रन अश्विन की पत्नी पृथि नारायणन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के उनके फैसले के बाद भावुक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि आप अपने होने का बोझ उतारकर खेल से इतर जीवन को अपनायें।


अपनी पोस्ट को ‘एक प्रशंसक का प्रेमपत्र’ करार देते हुए पृथि ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘प्रिय अश्विन, किट बैग को एक साथ रखना न जानने से लेकर दुनिया भर के स्टेडियमों में आपका अनुसरण करना, आपका उत्साहवर्धन करना, आपको देखना और आपसे सीखना, यह सब मेरे लिए एक परम आनंद रहा है। आपने मुझे जिस दुनिया से परिचित कराया, उसने मुझे एक ऐसे खेल को देखने और उसका आनंद लेने का सौभाग्य दिया, जिसे मैं करीब से प्यार करती हूं।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘इसने मुझे यह भी दिखाया कि एक मुकाम तक पहुंचने के लिए कितना जुनून, कड़ी मेहनत और अनुशासन की आवश्यकता होती है। और कभी-कभी यह भी पर्याप्त नहीं होता है। मुझे याद है कि हम इस बारे में बात कर रहे थे कि आपको, आर अश्विन को, व्यवस्था में प्रासंगिक बने रहने के लिए यह सब और बहुत कुछ क्यों करना पड़ा।’

पृथि ने लिखा, ‘पुरस्कार, बेहतरीन आंकड़े, प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार, सम्मान मायने नहीं रखता अगर आप लगातार अपने हुनर में निखार की कोशिश में नहीं लगे रहते और इतनी मेहनत नहीं करते। कई बार सब कुछ भी काफी नहीं होता।’

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment