पशु चोरी के शक में मुजफ्फरनगर में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

Last Updated 01 May 2023 09:44:32 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को शादी समारोह में शामिल होने आए एक 28 वर्षीय युवक को पशु चोर होने के शक में पेड़ से बांध दिया गया। इसके बाद गांव के लोगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की।


मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ से बचाया। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के बरवाला गांव की बताई जा रही है। पीड़ित की पहचान मुकीम के रूप में हुई।

रिपोर्ट के अनुसार, युवक गांव बरवाला में अपने परिवार के साथ शनिवार को शादी समारोह में शामिल होने आया था। शनिवार रात युवक अपने साथियों के साथ शॉपिंग कर वापस गांव लौट रहा था। गांव गढ़ी दुर्गनपुर के पास उनकी कार से एक अन्य वाहन टकरा गया, जिससे कार खराब हो गई। रात के समय सभी लोग पैदल ही गांव की ओर लौट रहे थे। पीड़ित का आरोप है कि इसी दौरान कुछ लोगों ने पीड़ित को पकड़ लिया और पशु चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट की। इसके बाद रात में ही पीड़ित को गढ़ी दुर्गनपुर निवासी कुछ लोग अपने बंधक बनाकर अपने साथ ले गए।

इसके बाद रविवार सुबह कथित पशु चोर को लोगों ने पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा। पीड़ित रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। उनमें से कुछ ने इस घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

 

जब स्थानीय पुलिस को घटना के बारे में पता चला, तो वे तुरंत बरवाला गांव गए और युवक को छुड़ाया। शाहपुर एसएचओ ने कहा, "हमने युवक को भीड़ से बचाया है। इस मामले में गढ़ी दुर्गनपुर निवासी इमरान और काजिम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।"

 

 

आईएएनएस
मुजफ्फरनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment