आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मिनी बस के पलटने से 2 की मौत, 24 घायल

Last Updated 18 Aug 2021 01:40:27 PM IST

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की सुबह एक डिवाइडर से टकराने के बाद वाहन के पलट जाने से मिनी बस के चालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी और 24 अन्य घायल हो गये।


मिनी बस के पलटने से 2 की मौत (प्रतिकात्मक फोटो)

हादसे में 24 घायल यात्रियों में से 12 को इटावा के सैफई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अखिलेश नारायण ने कहा कि जब दुर्घटना हुई तब मजदूरों को लेकर मिनी बस असम से दिल्ली जा रही थी।

जैसे ही बस फिरोजाबाद के नसीरपुर पहुंची, चालक को नींद आ गई और उसने वाहन को डिवाइडर से टकरा दिया।

हादसे में मृत महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

आईएएनएस
फिरोजाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment