यूपी: संभल में सपा सांसद शफीकुर्रहमान सहित तीन के खिलाफ तालिबान का समर्थन करने पर केस दर्ज
यूपी के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क पर अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे की तुलना भारत के स्वतंत्रता संग्राम से करने के लिए मामला दर्ज किया गया है।
समाजवादी पार्टी के सांसद पर तालिबान का समर्थन करने का केस दर्ज (फाइल फोटो) |
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बुधवार को बताया कि भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने सपा सांसद बर्क, मोहम्मद मुकीम और चौधरी फैजान पर तालिबान के संबंध में भड़काऊ बयान देने एवं राजद्रोह की मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि मामले में सपा सांसद, मुकीम और फैजान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (लिखित या मौखिक रूप से ऐसा बयान देना जिससे सांप्रदायिक दंगा या तनाव फैलता है) , 124 ए (राजद्रोह), 295 ए (उपासना के स्थान या व्यक्तियों के किसी वर्ग द्वारा पवित्र मानी गयी किसी वस्तु को नष्ट या अपमान करना) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
दरअसल संभल के सांसद ने 16 अगस्त को एक बयान जारी कर तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने और देश पर उनके हमले की तुलना भारत के स्वतंत्रता संग्राम से की थी। उन्होंने कहा था कि तालिबान अपने देश की आजादी के लिए लड़ रहा है और यह अफगानिस्तान का आंतरिक मामला है।
उन्होंने कहा, जब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था, हमारे देश ने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी। अब तालिबान अपने देश को मुक्त करना और चलाना चाहता है। तालिबान एक ऐसी ताकत है जिसने रूस और अमेरिका जैसे मजबूत देशों को भी अपने देश में बसने की इजाजत नहीं दी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बर्क के इस बयान की मंगलवार को विधान परिषद में कड़ी निंदा की थी।
समाजवादी पार्टी के सांसद की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने बर्क की आलोचना की और कहा कि पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान और सपा के नेताओं के बीच कोई अंतर नहीं है।
उसने कहा, समाजवादी पार्टी कुछ भी कह सकती है, अगर तालिबान पर सपा की ओर से ऐसा बयान आया है, तो इमरान खान और सपा के नेताओं में क्या अंतर है?
इससे पहले पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान ने भी तालिबान को अफगानिस्तान में सत्ता के 'शांतिपूर्ण' हस्तांतरण पर बधाई दी थी।
भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने खान पर जमकर निशाना साधते हुए कहा था, ''चौहान का ट्वीट उनकी पीस पार्टी के रुख को दर्शाता है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।''
| Tweet |