यूपी में अब सिर्फ रविवार को बंदी

Last Updated 12 Aug 2021 06:57:30 AM IST

कोरोना संक्रमण के प्रकोप के न्यूनतम होने के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में ढील देने का फैसला करते हुए शनिवार की बंदी खत्म कर दी है।


राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी

उत्तर प्रदेश में अब रविवार को छोड़ कर अन्य दिनों में सुबह छह बजे से रात दस बजे तक प्रोटोकाल के साथ सामान्य गतिविधियां जारी रहेंगी। स्थिति को काबू में देखते हुए सरकार ने माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई शुरू करने का फैसला कर लिया।

राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को सभी जिला एवं मंडल प्रमुखों को जारी आदेश में कहा कि 14 अगस्त से सोमवार से शनिवार तक मास्क, सोशल डिस्टेसिंग और सेनेटाइजर की बाध्यता के साथ सुबह छह बजे से रात दस बजे तक सभी गतिविधियां सामान्य रूप से चलाई जाएंगी। अब तक साप्ताहिक बंदी शनिवार और रविवार को थी।
 

एसएनबी
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment