यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

Last Updated 09 Aug 2021 12:42:55 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गोरखपुर समेत 9 जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और एसपी समेत 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।


(सांकेतिक फोटो)

गृह विभाग के प्रवक्ता के अनुसार राज्य सरकार ने गोरखपुर, उन्नाव, पीलीभीत, बलिया, हापुड़, रामपुर, चित्रकूट, बागपत और ललितपुर के अधीक्षकों (एसपी) को मध्यरात्रि को हुए फेरबदल के तहत हटा दिया है।

गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी को इसी पद पर पीलीभीत में स्थानांतरित किया गया है जबकि एसपी, बलिया विपिन टांडा को अब एसपी, गोरखपुर बनाया गया है।

राजकरण नैयर को एसपी बलिया और अंकित मित्तल को एसपी रामपुर लगाया गया है।

अविनाश पांडे प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) प्रयागराज से एसपी उन्नाव और नीरज कुमार जादौन को एसपी बागपत के पद पर तैनात किया गया है।

निखिल पाठक को एसपी, ललितपुर और दीपक भुकर को एसपी, हापुड़ लगाया गया है।

धवल जायसवाल को एसपी, चित्रकूट और शगुन गौतम को एसपी, विजिलेंस बनाया गया है।

सुरेश राव कुलकर्णी को एसपी, इंटेलिजेंस की पोस्ट दी गई है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment