आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने बुधवार को फरार होने की बात से इनकार करते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस उन्हें एक झूठे मामले में फंसा रही है।
![](/pics/article/amanatulla-khan__102558886.jpg)
|
ओखला से नवनिर्वाचित विधायक ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को लिखे एक ईमेल में दावा किया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में ही हैं और फरार नहीं हैं।
उन्होंने 12 फरवरी को लिखे इस पत्र में कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मामले में फंसा रहे हैं। जिस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आई थी, वह जमानत पर है। पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए मुझे झूठे मामले में फंसा रही है।’’
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जामिया नगर में एक पुलिस दल पर कथित रूप से हमले के मामले में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
पुलिस ने कहा कि विधायक की अगुवाई में आई भीड़ ने हत्या के प्रयास के एक मामले के आरोपी को हिरासत से भागने में मदद की।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कथित घटना उस समय घटी जब दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शाहबाज खान नामक उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि इस दौरान अमानतुल्लाह के समर्थक कथित रूप से पुलिस दल से भिड़ गए और शाहबाज भागने में सफल रहा।
हालांकि पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) रविकुमार सिंह ने इस बात से इनकार किया कि पुलिस को अमानतुल्लाह खान से कोई पत्र मिला है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है। जांच जारी है और हम उनका (अमानतुल्लाह खान का) पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हम अब तक उनसे कोई संपर्क नहीं कर सके हैं।’’
हाल में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप नेता अमानतुल्लाह खान ने भारतीय जनता पार्टी के मनीष चौधरी को 23,639 मतों से हरा दिया।
| | |
![](/themes/resp1/images/wa.png) |