वीडियो वायरल होने के बाद मां को पीटने वाला यूपी का शख्स हुआ गिरफ्तार
अपनी 65 वर्षीय मां को कथित तौर पर घर से बाहर फेंकने और सार्वजनिक रूप से उसे चप्पल से बार-बार पीटने के आरोप में एक 40 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
मां को पीटने वाला यूपी का शख्स हुआ गिरफ्तार |
घटना बिजोरा गांव में हुई और घटना का एक वीडियो क्लिप मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
नन्हे प्रजापती के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी ने कहा कि उसकी मां और पत्नी के बीच किसी घरेलू मुद्दे को लेकर विवाद हुआ था और गुस्से में आकर उसने अपनी मां को मारा।
कुछ पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर महिला को बचाया।
अमरोहा की पुलिस अधीक्षक पूनम ने कहा कि नन्हे के खिलाफ अपनी मां को पीटने का मामला दर्ज किया गया है।
यूपी के अमरोहा में मां को चप्पल से पीटते हुए युवक का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने लड़के को किया गिरफ्तार।#ViralVideo #Amroha pic.twitter.com/fS46Rmku39
— News Tak (@newstakofficial) July 5, 2021
यह एक वीडियो पर आधारित है जिसमें एक व्यक्ति अपनी मां को पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। जांच के दौरान यह सामने आया कि उस व्यक्ति ने अपनी मां को पारिवारिक कलह को लेकर पीटा था। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
| Tweet |