100th birth anniversary of Raj Kapoor : ‘शोमैन’ को सितारों ने दिल से दिया ट्रिब्यूट, अनुपम ने ‘सॉफ्ट पावर’ तो, अनिल ने बताया ‘स्पेशल’

Last Updated 15 Dec 2024 07:36:49 AM IST

राज कपूर की 100वीं जयंती के साथ शनिवार का दिन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खास रहा, जिसका जिक्र हर एक्टर के सोशल मीडिया पोस्ट पर देखने को मिला।


अपने-अपने अंदाज में अभिनेताओं ने ‘शोमैन’ को शुभकामनाएं दीं। अपने पोस्ट में अनिल कपूर ने राज कपूर को ‘स्पेशल’ तो अनुपम खेर ने फिल्म जगत का 'सॉफ्ट पावर’ बताया।

‘शोमैन’ राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर अभिनेता अनिल कपूर, अनुपम खेर, धर्मेंद्र, जीनत अमान, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, सायरा बानो समेत अन्य सितारों ने अपने-अपने अंदाज में उन्हें याद किया।

इंस्टाग्राम पर ‘शोमैन की जयंती’ का एक वीडियो शेयर कर अनुपम खेर ने लिखा, “ग्रेट राज कपूर की फिल्मों की यादें ताजा हो रही। उनकी सिनेमा और संगीत को देखकर मैं बड़ा हुआ हूं। राज कपूर विदेश में भारत के पहले और सबसे प्रभावशाली सॉफ्ट पावर थे। भारतीय सिनेमा के ‘ग्रेटेस्ट शोमैन’ की फिल्मों के इस इवेंट में मुझे आमंत्रित करने के लिए प्रिय रणबीर कपूर का धन्यवाद! जय हो!”

अनिल कपूर ने राज कपूर की जयंती के अवसर पर ‘शोमैन’ की एक तस्वीर शेयर कर लिखा, "14 दिसंबर, राज अंकल का जन्मदिन, हमेशा खास रहा है। मुझे इस दिन का हमेशा इंतजार रहता है। 14 दिसंबर का यह दिन न केवल मेरे और हमारे परिवार के लिए बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत खास दिन और उत्सव के रूप में जाना जाता है।

"राज अंकल के काम ने मुझे गहराई से प्रेरित किया, उनकी आभा, कलात्मकता और दृष्टि तब भी बेजोड़ थी और अब भी बेजोड़ है। उनकी 100वीं जयंती पर, मैं उनकी शानदार फिल्मों, आरके स्टूडियो के पलों, उनके निवास देवनार में बिताए पलों और उनके द्वारा बनाई गई अविश्वसनीय विरासत को याद करता हूं। 'ग्रेटेस्ट शोमैन' राज कपूर को शुभकामनाएं। आपका जादू मुझे हमेशा सरप्राइज करेगा।"

कपूर परिवार ने राज कपूर की जन्म शताब्दी मनाने के लिए मुंबई में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें शामिल होने के लिए कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों को निमंत्रण दिया था।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment