Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल ने लगाया 23 नए चेहरों पर दांव
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने सारे पत्ते खोल दिए हैं। फाइनल सूची में सभी कैबिनेट मंत्रियों को मैदान में उतार दिया गया है।
|
दो घंटे पहले पार्टी में दो बार शामिल हुए रमेश पहलवान को कस्तूरबा नगर से टिकट दिया गया है। साथ ही तिहाड़ जेल में बंद उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान की जगह उनकी पत्नी पोशी बालियान को टिकट दिया गया है।
खास बात यह है कि केजरीवाल ने इस चुनाव में 23 नए चेहरे पर दांव लगाया है। केजरीवाल को भरोसा है कि सत्ता विरोधी लहर में यही नए चेहरे उनकी नैया पार लगा सकते हैं।
आम आदमी पार्टी ने अपने अंतिम सूची में नई दिल्ली से पार्टी के प्रमुख चेहरा व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा के साथ कालकाजी से मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी, बाबरपुर से गोपाल राय, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, नांगलोई जाट से रघुविंदर शौकीन, बल्लीमारान से इमरान हुसैन व शकूरबस्ती से पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मैदान में उतार दिया है। केजरीवाल के भरोसेमंद रामनिवास गोयल, दिलीप पांडेय, भावना गौड़, राजेश ऋषि, ऋतुराज झा, गुलाव सिंह यादव, प्रकाश जारवाल जैसे तमाम लोग चुनावी मैदान से बाहर हो गए हैं। मंत्री रह चुके कैलाश गहलोत, आनंद कुमार व राजेंद्र पाल गौतम पहले ही साथ छोड़कर चले गए हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के चौथी पारी में अरविंद केजरीवाल ने जिन प्रमुख व नए चेहरों पर दांव लगाया है, उनके नाम इस प्रकार हैं-
पटपड़गंज से अवध ओझा, मंगोलपुरी से राकेश जाटव, कस्तूरबा नगर से रमेश पहलवान, मटियाला से सुमेश शौकीन, पटेल नगर से प्रवेश रतन, नजफगढ़ से तरुण यादव, त्रिलोकपुरी से अंजना पारचा, उत्तम नगर से पोशी बालियान, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, चांदनी चौक से पुरनदीप सिंह साहनी, नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्शनगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कराला,जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिन्दर सिंह, छतरपुर से ब्रमि सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा, सीलमपुर से जुबैर अहमद, नरेला से दिनेश भारद्वाज, मुस्तफाबाद से आदिल अहमद व शाहदरा से जितेंद्र सिंह शंटी का नाम शामिल किया है।
| Tweet |