मजदूरों के पलायन पर मायावती का केजरीवाल पर निशाना, बोलीं- यह नाटक पहले भी किया

Last Updated 08 May 2021 11:26:12 AM IST

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि केवल हाथ जोड़कर दिल्ली के सीएम का यह कहना कि दिल्ली से लोग पलायन न करें, यही नाटक कोरोना के दौरान पहले भी किया गया था।


बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती (file photo)

मायावती ने शनिवार को ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि, "केवल हाथ जोड़कर दिल्ली के सीएम का यह कहना कि दिल्ली से लोग पलायन न करें, यही नाटक कोरोना के दौरान पहले भी किया गया था। यह सब अब महाराष्ट्र, हरियाणा व पंजाब आदि राज्यों में भी देखने के लिए मिल रहा है। अब पंजाब में लुधियाना से भी लोग पलायन कर रहे हैं, यह अति-दु:खद।"



उन्होंने आगे लिखा कि यदि यहां कि राज्य सरकारें इनमें विश्वास पैदा करके इनकी जरूरतों को समय से पूरा कर देतीं तो फिर ये लोग पलायन नहीं करते और अब यहां कि राज्य सरकारें इस मामले में अपनी कमियों को छिपाने हेतु किस्म-किस्म की नाटकबाजी कर रही हैं, यह किसी से छिपा नहीं है।

उन्होंने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में एक बार फिर गरीबों को निशुल्क वैक्सीन देने की मांग को दोहराया और कहा कि देश में सर्वसमाज में से खासकर गरीबों, दलितों व आदिवासी समाज के लोगों को 'फ्री' में वैक्सीन दी जानी चाहिये। इसके साथ-साथ, ऐसे समय में इनकी आर्थिक मदद भी जरूर की जानी चाहिये। बी.एस.पी. की केन्द्र व सभी राज्य सरकारों से भी पुन: यह मांग।


 

 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment