कोरोना मरीज से एक दिन के वसूले 3.70 लाख

Last Updated 08 May 2021 09:20:57 AM IST

कोरोना महामारी से मचे हाहाकार के बीच भी चिकित्सा जगत से जुड़े ईश्वर स्वरूप लोग मरीजों को लूटने से बाज नहीं आ रहे हैं। मथुरा के केडी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल पर भी इस तरह के आरोप लगातार लग रहे हैं जिसका संज्ञान जिला प्रशासन ने लिया है और कड़ी कार्रवाई की जा रही है।


कोरोना मरीज से एक दिन के वसूले 3.70 लाख

ताजा मामले में कोविड-19 से पीड़ित महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल ने उनसे सरकार के इलाज के तय रेट से 20 गुना ज्यादा पैसे वसूले और एक दिन का 3.7 लाख रुपए लिए। इसका दुखद पहलू यह रहा कि भर्ती किए जाने के कुछ घंटों बाद ही हेमलता अग्रवाल (42) की बृहस्पतिवार को ही मौत हो गई।

सरकार के पैनल पर शामिल निजी अस्पताल केडी मेडिकल कॉलेज के खिलाफ लगे गंभीर आरोप पर जिला अधिकारी नवनीत सिंह चाहल ने जांच के आदेश दिए हैं।

जिला प्रशासन का कहना है कि अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह बेहद घिनौना कृत्य है कि महामारी के इस वक्त में ऐसे अस्पताल मरीजों से ज्यादा वसूलने का मौका नहीं चूक रहे।

हेमलता के बहनोई अशोक अग्रवाल ने बताया कि बड़ी मुश्किल से अस्पताल ने मरीज को तब भर्ती किया जब हमने 6.7 लाख रुपए कांउटर पर जमा करवा दिए थे। जब मरीज की कुछ घंटों में मौत हो गई तो अस्पताल ने इस रकम को लौटाने से इनकार कर दिया।  इस अत्यंत असंवेदनहीन डाक्टर बातचीत की रिकार्डिग जब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई तब कहीं जाकर शोकाकुल परिवार को अस्पताल ने तीन लाख रुपए लौटाए। केडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के  प्रबंधन ने जानकारी न होने का बहाना बनाया और कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। परिजनों ने बताया कि अस्पताल ने शव को शमशान घाट ले जाने के लिए एंबुलेंस तक का प्रबंध नहीं किया।  इस घटना को लेकर समाज के तमाम वगरे में रोष है।

इतना ही नहीं धर्मरक्षा मंच के संयोजक आचार्य बद्रीश महाराज व अन्य साधु-संत ऐसी घटनाओं को रोकने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे।

एसएनबी
मथुरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment