पेट्रोलियम पदार्थ के बढते मूल्य पर मायावती ने केंद्र पर निशाना साधा
देश में पेट्रोलियम पदार्थ की बढती कीमतों को लेकर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
‘बसपा प्रमुख मायावती(फाइल फोटो) |
मायावती ने कहा कि जनहित के इस मुद्दे पर सरकार का चुप रहना दुखद है।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘‘देश में पेट्रोल, डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं तथा करोड़ों मध्यम वर्ग एवं मेहनतकश जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है, लेकिन जनहित के इस मुद्दे पर भी सरकार का मूक दर्शक बने रहना दुखद है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बसपा की मांग है कि महंगाई बढाने वाले इस मुद्दे पर सरकार को तुरंत ध्यान देना चाहिए।’’
देश में पेट्रोल, डीजल की कीमत अनियंत्रित होकर आसमान छू रही है तथा करोड़ों मध्यम वर्ग व मेहनतकश जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है लेकिन जनहित के इस खास मुद्दे पर भी सरकार का खामोश दर्शक बने रहना अतिदुखद। महंगाई बढ़ाने वाले इस मुद्दे पर सरकार से तुरन्त ध्यान देने की बीएसपी की माँग।
— Mayawati (@Mayawati) February 15, 2021
| Tweet |