IND vs AUS Semi Final : चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में विराट के तेवर से कंगारू बाहर, भारत फाइनल में
मोहम्मद शमी (तीन विकेट) वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा (दो-दो) विकेट की शानदार गेंदबाजी के बाद विराट कोहली (84), केएल राहुल (नाबाद 42) और श्रेयस अय्यर (45) रनों की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारत ने मंगलवार को चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में 11 गेंदें शेष रहते ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
![]() |
265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 43 के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये। शुभमन गिल (आठ) और कप्तान रोहित शर्मा (28) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। 27वें ओवर में एडम जम्पा ने श्रेयस अय्यर को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों में (45) रनों की पारी खेली।
अक्षर पटेल (27) को नेथन एलिस ने बोल्ड किया। 43वें ओवर में एडम जम्पा ने शतक की ओर बढ़ रहे विराट कोहली को आउटकर भारत को पांचवां झटका दिया। विराट कोहली ने 98 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए (84) रनों की पारी खेली। तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हार्दिक पंड्या को 48वें ओवर में नेथन एलिस ने मैक्सवेल के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को छठी सफलता दिलाई। हार्दिक ने 24 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के लगाते हुए (28) रनों की पारी खेली।
के एल राहुल ने 34 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 42) रन बनाये। रवींद्र जडेजा (दो) रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 48.1 ओवर में छह विकेट पर 267 रन बनाकर मुकाबला चार विकेट से जीत लिया। इसी के साथ भारत टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया है जहां उसका मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा और नेथन एलिस ने दो- दो विकेट लिये। बेन ड्वारिस और कूपर कॉनोली ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले यहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने चार रन के स्कोर पर कूपर कॉनोली (शून्य) का विकेट गवां दिया। कूपर कॉनोली को मोहम्मद शमी ने आउट किया। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने ट्रैविस हेड के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। नौवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। ट्रेविस हेड ने 33 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए 39 रनों की पारी खेली। मार्नस लाबुशेन (29) को पगबाधा आउटकर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया।
जॉश इंग्लिस (11) भी जडेजा का शिकार बने। शतक की ओर बढ़ रहे स्टीव स्मिथ को मोहम्मद शमी ने 37वें ओवर में बोल्ड आउट किया। स्टीव स्मिथ ने 96 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से (73) रनों की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल (सात) को अक्षर पटेल ने बोल्ड किया। बेन ड्वारिस (19) को चक्रवर्ती ने आउट किया। एलेक्स कैरी को श्रेयस अय्यर ने रनआउट किया। एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाते हुए (61) रनों की पारी खेली। नेथन एलिस (10) को शमी ने नौवें विकेट के रूप में आउट किया।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी को तीन विकेट मिले। रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और वरूण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिये। अक्षर पटेल ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
स्कोर बोर्ड
प्लेयर ऑफ द मैच : विराट कोहली
आस्ट्रेलिया :
ट्रेविस हेड का. गिल बो. वरुण 39
कूपर कोनोली का. राहुल बो. शमी 00
स्टीव स्मिथ बो. शमी 73
मार्नस लाबुशेन पगबाधा बो. जडेजा 29
जोश इंगलिस का. कोहली बो. जडेजा 11
एलेक्स कैरी रन आउट 61
ग्लेन मैक्सवेल बो. अक्षर पटेल 07
बेन ड्वारशुइस का. अय्यर बो. वरुण 19
एडम जम्पा बो. पंड्या 07
नाथन एलिस का. कोहली बो. शमी 10
तनवीर संघा नाबाद 01
अतिरिक्त : 07
कुल : (49.3 ओवर में ऑलआउट) 264
विकेट पतन : 1/4, 2/54, 3/110, 4/144, 5/198, 6/205, 7/239, 8/249, 9/262, 10/264
गेंदबाजी : मो. शमी 10-0-48-3, हार्दिक पंड्या 5.3-0-40-1, कुलदीप यादव 8-0-44-0, वरुण चक्रवर्ती 10-0-49-2, अक्षर पटेल 8-1-43-1, रवींद्र जडेजा 8-1-40-2
भारत :
रोहित शर्मा पगबाधा बो. कोनोली 28
शुभमन गिल बो. ड्वारशुइस 08
विराट कोहली का. ड्वारशुइस बो. जम्पा 84
श्रेयस अय्यर बो. जम्पा 45
अक्षर पटेल बो. एलिस 27
केएल राहुल नाबाद 42
हार्दिक पंड्या का. मैक्सवेल बो. एलिस 28
र¨वद्र जडेजा नाबाद 02
अतिरिक्त : 03
कुल : (48.1 ओवर में छह विकेट) 267
विकेट पतन : 1/30, 2/43, 3/134, 4/178, 5/225, 6/259
गेंदबाजी : बेन ड्वारशुइस 7-0-39-1, नाथन एलिस 10-0-49-2, कूपर कोनोली 8-0-37-1, एडम जम्पा 10-0-60-2, तनवीर संघा 6-0-41-0, ग्लेन मैक्सवेल 6.1-0-35-0, ट्रेविस हेड 1-0-6-0
| Tweet![]() |