IND vs AUS Semi Final : स्ट्राइक रोटेट करना मेरी पारी का सबसे सुखद हिस्सा रहा, बोले कोहली

Last Updated 05 Mar 2025 06:30:15 AM IST

IND vs AUS Semi Final : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में मैच जिताने वाली पारी की तुलना पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक से करते हुए कहा कि यहां के हालात में मिली सफलता का सबसे महत्वपूर्ण पहलू स्ट्राइक रोटेट करना रहा ।


कोहली फिनिशर की भूमिका नहीं निभा सके लेकिन 98 गेंद में 84 रन बनाकर भारत की जीत तय कर दी। 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच की ही तरह उन्होंने तेजी से इक्के दुक्के रन निकाले और अपनी पारी में सिर्फ पांच चौके लगाये।

प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने के बाद उन्होंने कहा, ‘यह पारी पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी जैसी थी। यह हालात को समझने और स्ट्राइक रोटेट करने की बात थी क्योंकि इस पिच पर साझेदारियां अहम थी।’ 

कोहली ने अपनी पारी में 56 सिंगल लिए और चार बार दो दो रन निकाले। उन्होंने कहा, ‘यह सब यहां के हालात पर निर्भर करता है।’

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment