लॉकडाउन के उल्लंघन मामलों में दर्ज ढाई लाख केस वापस लेगी उप्र सरकार

Last Updated 14 Feb 2021 06:26:26 AM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहित में एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने सूबे में कोरोना काल में आमजन के खिलाफ लॉकडाउन तोड़ने को लेकर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने के निर्देश दिए हैं।


लाकडाउन के उल्लंघन मामलों में दर्ज ढाई लाख केस वापस लेगी उप्र सरकार

इससे प्रदेश के ढाई लाख से अधिक लोगों को राहत मिलेगी।
प्रदेश में कोरोना काल में लॉक डाउन के उल्लंघन में दर्ज ढाई लाख मुकदमे योगी सरकार वापस लेगी। जनता के हित को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने यह जन हितैषी फैसला लिया है। कोविड-19 और लॉक डाउन तोड़ने के मामलों में पुलिस और कचहरी के चक्कर लगा रहे यूपी के लाखों लोगों व व्यापारियों को जल्दी इन चक्करों से छुटकारा मिल जाएगा।

सरकार प्रदेश भर के थानों में लॉकडाउन की धारा 188 के उल्लंघन को लेकर दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने की तैयारी कर रही है। अभी हाल ही में सरकार ने प्रदेश भर के व्यापारियों के खिलाफ लॉकडाउन के दौरान दर्ज हुए मुकदमे वापस लिए जाने के निर्देश जारी किए थे। इसके बाद कानून मंत्री बृजेश पाठक ने व्यापारियों पर दर्ज मुकदमों का ब्योरा जुटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment