मथुरा में पत्रकार की सड़क हादसे में मौत

Last Updated 15 Jan 2021 01:18:03 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सड़क दुर्घटना में वीडियो पत्रकार प्रमोद कुमार (38) की मृत्यु हो गई। देर शाम को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।


मथुरा में पत्रकार की सड़क हादसे में मौत

जिले से राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री चै. लक्ष्मीनारायण एवं श्रीकांत शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने उनके आकस्मिक निधन पर अफसोस जताया है।
उनके साथ काम चुके निजी पोर्टल संचालक योगेश खत्री ने उनके छोटे भाई मनोज कुमार के हवाले से बताया, ‘‘बीती रात जब वह अपना काम समाप्त कर सौंख रोड स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी एक खंभे से उनका वाहन टकरा गया।’’

उन्होंने बताया कि हादसे में वह घायल हो गए और उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें ब्रेन हेमरेज होने की जानकारी दी तथा किसी बेहतर अस्पताल ले जाने की सलाह दी।
उन्होंने बताया कि प्रमोद को उसी समय जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई। बृहस्पतिवार को उनका परिवार पार्थिव शरीर मथुरा ले आया गया, जहां देर शाम उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

भाषा
मथुरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment