जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 पर नहीं होगी चर्चा : सुनील शर्मा

Last Updated 04 Mar 2025 04:42:14 PM IST

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने मंगलवार को बताया कि मौजूदा सत्र में अनुच्छेद 370 पर चर्चा नहीं होगी। उन्होंने उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा के संबोधन की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है।


जम्मू-कश्मीर विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को शुरू हुआ था। एलजी मनोज सिन्हा के संबोधन के साथ इसकी शुरुआत हुई थी।

सुनील शर्मा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि एलजी ने स्पष्ट किया है कि इस विधानसभा में अनुच्छेद 370 जैसे संवेदनशील मुद्दों को किसी भी हालत में नहीं उठाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अब घाटी में स्थिति बदल चुकी है। अनुच्छेद 370 पर किसी भी प्रकार की चर्चा अब समय की बर्बादी है। अब मुझे नहीं लगता कि इस पर किसी भी प्रकार की चर्चा होनी चाहिए।

भाजपा नेता ने भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के संदर्भ में टीम इंडिया की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि भारत इस बार जीतेगा। हमें अपने खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास है।

उन्होंने रोहित शर्मा के बारे में कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद की तरफ से की गई टिप्पणी पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

उल्लेखनीय है कि केरल कांग्रेस की नेता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा के प्रदर्शन और वजन को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के खराब प्रदर्शन के लिए उनके ज्यादा वजन को जिम्मेदार ठहराया है। इस पर क्रिकेट जगत से लेकर राजनीतिक हल्कों तक में आलोचनाएं शुरू हो गई हैं। भाजपा ने भी कांग्रेस नेता की टिप्पणी को गलत बताया है।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment