बदायूं गैंगरेप-मर्डर: भारी सदमे में पति, बुलाने की जिद में फोड़ा सिर…भेजा मेंटल हॉस्पिटल

Last Updated 14 Jan 2021 11:39:07 AM IST

बदायूं में जिस 50 वर्षीय महिला को सामूहिक दुष्कर्म के बाद मार डाला गया था, उसका पति इस घटना से इतना आहत हो गया है कि अब उसे इलाज के लिए बरेली के मानसिक अस्पताल में दाखिल करना पड़ा।


उनके दामाद ने संवाददाताओं से कहा, दो दिन पहले, वो चिल्ला रहे थे और अपनी पत्नी के बारे में पूछ रहे थे। वो उसकी तलाश में इस कमरे से उस कमरे में भटक रहे थे। जब वह नहीं मिली तो उसने घर में रखा एक बर्तन उठाया और बाहर भाग गए। हम उन्हें वापस लाने में कामयाब रहे। लेकिन फिर उन्होंने दीवार पर अपना सिर पीटना शुरू कर दिया।

3 जनवरी को 50 वर्षीय महिला मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए घर से निकली थी लेकिन तीन घंटे बाद तीन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी और लाश घर पर फेंक दी।

उनके दामाद ने कहा, वह (उनके पति) सदमे में हैं क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी का खून से लथपथ शरीर देखा है।

बदायूं के एसएसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि महिला के पति का परिवार मदद के लिए पहुंचा जिसके बाद पुलिस टीम के साथ एंबुलेंस भेजी गई।

एसएसपी ने कहा, उन्हें पहले जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां कोई मनोचिकित्सक नहीं था। उन्हें फिर बरेली ले जाया गया।

बरेली के मानसिक अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि पति मानसिक आघात से सफर कर रहा है और उन्हें इलाज की जरूरत है।

डॉ. सी.पी. मल्ल ने कहा, उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने मानसिक स्वास्थ्य सहायता देने के बारे में परिवार से बात की है।
 

आईएएनएस
बदायूं (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment