यूपी: 2 वर्षीय बच्ची में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला

Last Updated 30 Dec 2020 11:40:19 AM IST

हाल ही में ब्रिटेन से माता-पिता के साथ मेरठ लौटी दो वर्षीय बच्ची में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है। कोरोना के नए वेरिएंट के उत्तर प्रदेश में सामने आने का यह पहला मामला है जिसके बारे में कहा जाता है कि यह अपने पिछले स्वरूप की तुलना में 70 प्रतिशत अधिक संक्रामक होता है।


मेरठ के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि हालांकि बच्ची के माता-पिता को पुराने कोविड-19 वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है।

मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलेज में बच्ची अपने माता-पिता के साथ एक आइसोलेशन वार्ड में है।

मेरठ के चीफ मेडिकल ऑफिसर अखिलेश मोहन ने कहा, "हाल ही में ब्रिटेन से मेरठ लौटी बच्ची के मंगलवार शाम को प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार उसमें कोविड-19 का नया स्ट्रेन पाया गया है। उसके माता-पिता भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं लेकिन यह नया स्ट्रेन नहीं है। बच्ची को आइसोलेशन में रखा गया है।"

परिवार के चार सदस्य पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उनके नमूनों को नए स्ट्रेन की पुष्टि के लिए दिल्ली भेजा गया था।

चार नमूनों में से, केवल बच्ची के नमूने में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला।

परिवार टीपी नगर थाना क्षेत्र के संत विहार में रहता है। उनके इलाके को सील कर दिया गया है जबकि इलाके के स्थानीय लोगों पर नजर रखी जा रही है।

नए स्ट्रेन के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें हाल ही में ब्रिटेन से भारत लौटे कर्नाटक में तीन, पुणे और तमिलनाडु में एक-एक और हैदराबाद में दो लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।

नया स्ट्रेन कथित रूप से बहुत तेजी से फैलता है।

कई देशों की तरह, भारत ने ब्रिटेन से उड़ानों को निलंबित कर दिया है, जहां वेरिएंट के कारण मामले बढ़ गए हैं। प्रतिबंध लागू होने से पहले ब्रिटेन से आने वाले लोगों का परीक्षण किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को परीक्षण प्रणालियों को अपग्रेड करने और नए वायरस वेरिएंट के प्रसार की जांच को लेकर तैयारी करने का निर्देश दिया है।

आईएएनएस
मेरठ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment