कोविड के नए स्ट्रेन को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट

Last Updated 22 Dec 2020 11:35:56 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए स्ट्रेन के सामने आने के बाद राज्य में अलर्ट कर दिया है।


सूचना के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा है कि सरकार स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है।

उन्होंने कहा, "एहतियात के तौर पर केंद्र सरकार ने ब्रिटेन की सभी फ्लाइट रोक दी हैं, साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार भी स्थिति पर नजर रख रही है। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे सुरक्षा उपायों का पूरी तरह पालन करते रहें।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तेजी से परीक्षण करने, ट्रैकिंग करने और उपचार जारी रखने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए।

इस बीच स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य में कोविड-19 को लेकर रिकवरी दर 95.65 प्रतिशत हो गई है। राज्य में अब तक वायरस के कारण 8,200 से अधिक मौतें हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लगभग 4.91 लाख टीमों ने 3.05 करोड़ घरों में पहुंचकर और 14.92 करोड़ लोगों के स्वास्थ्य की जांच की है।
 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment