यूपी के निलंबित IPS अधिकारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

Last Updated 22 Dec 2020 11:16:34 AM IST

फरार चल रहे उत्तर प्रदेश के आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार के खिलाफ भ्रष्टाचार और महोबा के एक व्यापारी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।


निलंबित IPS अधिकारी मणिलाल पाटीदार (फाइल फोटो)

जब यह घटना हुई थी उस समय पाटीदार महोबा में एसपी थे। पाटीदार को गिरफ्तार कराने वाले को 50,000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें देश छोड़ने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।

महोबा के एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा, "पाटीदार को देश छोड़ने से रोकने के लिए एक लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।"

बता दें कि महोबा के 44 साल के एक स्थानीय व्यापारी इंद्रमणि त्रिपाठी अपनी कार में इस साल 8 सितंबर को बंदूक की गोली से घायल पाए गए थे। इससे पहले उन्होंने महोबा के तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। घटना के बाद 13 सितंबर को त्रिपाठी की अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।

भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते 9 सितंबर को पाटीदार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। घटना की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने पाटीदार को भ्रष्टाचार और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का दोषी पाया था।

इससे पहले त्रिपाठी के भाई ने आरोप लगाया था कि पाटीदार ने पीड़ित से 6 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी और पैसे न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि एसआईटी ने पाया था कि त्रिपाठी ने आत्महत्या की थी।
 

आईएएनएस
महोबा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment