प्रदेश मे 5 दिसम्बर को ‘‘मेरा कोविड केन्द्र‘‘ एप का शुभारम्भ
उत्तर प्रदेश सरकार पांच दिसम्बर को ‘‘मेरा कोविड केन्द्र‘‘ एप का शुभारम्भ करेगी । इस एप को कोई भी अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर कोविड-19 के जांच केन्द्र की जानकारी हासिल कर सकेगा।
‘‘मेरा कोविड केन्द्र‘‘ एप |
‘‘मेरा कोविड केन्द्र‘‘ एप से जिला अस्पताल तथा सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोड़ दिये गये हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने वृहस्पतिवार को यहां कहा कि लोगों को कोविड-19 की जांच के लिए परेशान ना होना पड़े इसके लिए प्रदेश सरकार द्धारा 5 दिसम्बर को ‘‘मेरा कोविड केन्द्र‘‘ एप का शुभारम्भ किया जायेगा। इस ऐप से नजदीकी जांच केन्द्र को आसानी से देखा जा सकेगा। जिन केंद्रो पर जांच हो रहीं है उनकी जियोटैगिग की जा रही है।
सभी केंद्र के प्रभारियों को इसका लिंक भेज दिया गया है। मोबाइल एप की लांचिग के साथ ही यह सुविधा आम लोगों के लिए प्ले स्टोर पर शुरू हो जाएगी।
एप के जरिए यह भी पता चलेगा कि मेरा कोविड केंद्र पर आरटी-पीसीआर जांच होगी, एंटीजन टेस्ट होगा या फिर दोनों जांच होगी। इसके अनुसार आप खुद चयन कर सकते हैं कौन से केंद्र जाना हैं।
इसका शुभारम्भ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ करेगे।
| Tweet |