गुजरात के द्वारका में धूमधाम से मनाया गया होली फूलडोल उत्सव

Last Updated 15 Mar 2025 07:55:54 AM IST

यात्राधाम द्वारका के प्रसिद्ध जगत मंदिर में होली फूलडोल उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर हजारों श्रद्धालु भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करने और उनके साथ होली खेलने के लिए मंदिर पहुंचे।


गुजरात के द्वारका में धूमधाम से मनाया गया होली फूलडोल उत्सव

भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, जहां सभी ने रंगों और खुशियों के साथ इस त्योहार का आनंद लिया।

फूलडोल उत्सव के दौरान भक्तों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गई थी। इस वजह से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। भक्तों ने भगवान द्वारकाधीश की पूजा-अर्चना की और उनके साथ होली खेलकर खुद को धन्य महसूस किया। मंदिर के पुजारी परिवार ने भगवान को खास अबीर और गुलाल की पोटलियां पहनाईं। इसके बाद चांदी की पिचकारी से केसूदा रंग के साथ भगवान ने अपने भक्तों संग होली खेली। भक्त भी अपने प्रिय कान्हा के साथ रंगों में डूबकर खुशी से झूमते नजर आए।

सुरक्षा के लिए प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए थे। फूलडोल उत्सव को देखते हुए करीब 1,400 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, ताकि भक्त बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकें और त्योहार का आनंद ले सकें।

भक्तों का कहना था कि वे इस पर्व को लेकर बहुत उत्साहित थे और भगवान के साथ होली खेलने का अनुभव उनके लिए खास रहा।

इसी दिन फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर द्वारका की पवित्र गोमती नदी में भी हजारों भक्तों ने महास्नान किया। मान्यता है कि इस दिन गोमती नदी में स्नान करने का विशेष महत्व है।

महाकुंभ के बाद यह स्नान भक्तों के लिए बड़ा पुण्य कार्य माना जाता है। सुबह से ही नदी किनारे भक्तों की भीड़ लगी रही, जो स्नान के बाद भगवान की भक्ति में लीन हो गए।

द्वारका में फूलडोल उत्सव और गोमती स्नान ने शहर को भक्ति और उत्साह से भर दिया। यह पर्व भक्तों के लिए आध्यात्मिक और आनंददायक अनुभव लेकर आया, जो लंबे समय तक उनकी यादों में बना रहेगा।

आईएएनएस
द्वारका (गुजरात)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment