गोरखपुर जेल में 23 कैदी पाये गये एचआईवी पॉजिटिव, अन्य जेलों में भी जांच शुरू

Last Updated 01 Mar 2018 01:47:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला जेल में 23 एचआईवी पॉजिटिव संक्रमित कैदियों की संख्या उजागर होने के बाद गोरखपुर परिक्षेत्र के पांच मंडलों के जिलों की जेलों से भी इस तरह के मरीजों की सूचना संकलित की जा रही है.


गोरखपुर के उपमहानिरीक्षक (जेल) याघवेन्द्र शुक्ल ने बताया कि गोरखपुर जिला जेल में कैदियों के रूटीन चेकअप के दौरान एचआईवी के 23 मरीजों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद आजमगढ़, फैजाबाद, देवीपाटन, गोरखपुर और बस्ती मंडल के सभी जिलों के जेल अधीक्षकों को कैदियों की मेडिकल जांच के बाद रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है.

उन्होंने इस बात का खंडन किया कि यह संख्या एकाएक नहीं बढ़ी है.

इस बीच, गोरखपुर जिला जेल के अधीक्षक राम धनी ने बताया कि कैदियों की मेडिकल जांच समय-समय पर करायी जाती है जिसके लिए जिला अस्पताल की टीम आती है. इस जांच में एक-दो मरीजों की सूचना आती है जो धीरे-धीरे बढ़कर 23 पहुंच गयी है.

जेल अधीक्षक ने बताया कि सभी एचआईवी संक्रमित मरीजों का इलाज बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से कराया जा रहा है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment