मेरठ में दो महिला एथलीट पर तेजाब फेंका

Last Updated 28 Feb 2018 11:58:20 PM IST

मेरठ में लाल कुर्ती इलाके के पैठ बाजार के सामने दो महिला एथलीट पर तेजाब से हमला किया गया.


मेरठ में दो महिला एथलीट पर तेजाब फेंका

इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.

घटना के संबंध में एक युवती समेत तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है. घटना में एक एथलीट की पीठ जबकि दूसरी एथलीट का हाथ झुलस गया है.

घटना के बाद तीनों आरोपी बाइक से फरार हो गए. दोनों घायल एथलीट को स्थानीय एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने पीडति पक्ष द्वारा घटना के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर बताया कि परतापुर निवासी गरिमा स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुक्केबाजी करती है, जबकि दौराला की रहने वाली शालू कुश्ती खिलाडी है. दोनों आज सुबह स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए निकली थीं.

इसी दौरान लाल कुर्ती पैठ के पास एक युवती सोनी निवासी इंचौली ने अपने जीजा विजय और एक अन्य साथी के साथ दोनों महिला एथलीट पर तेजाब फेंक दिया.

पुलिस द्वारा मामले में मुख्य आरोपी सोनी नाम की युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment