उत्तर प्रदेश: हापुड़ में ट्रक और ट्रेन की टक्कर, ट्रेन ड्राइवर की मौत, सहचालक घायल
उत्तर प्रदेश में हापुड़ के पिलखुआ में मोदीनगर फाटक के पास शनिवार सुबह एक ट्रक ने डेमू ट्रेन को टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
हापुड़ में ट्रक-ट्रेन की टक्कर, ट्रेन ड्राइवर की मौत |
पुलिस सूत्रों ने हापुड़ में बताया कि मरम्मत के बाद डिब्बों को लेकर ट्रेन चालक लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रहा था. रात करीब एक बजे हापुड़ इलाके में डसना और पिलखुआ के बीच परतापुर रेल फाटक खुला होने के कारण एक ट्रक वहां से गुजर रहा था तभी लखनऊ की ओर से आ रही ट्रेन से टक्कर हो गई.
हादसे में ट्रेन चालक राकेश सक्सेना की मृत्यु हो गई और सहचालक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. ट्रेन में सवारी नहीं थी.
उन्होंने बताया कि टक्कर में ट्रक के भी परखच्चे उड़ गये लेकिन उसका चालक बच गया. हादसे के कारण यह रेल मार्ग करीब चार घंटे प्रभावित रहा. मलबा हटाने के बाद सुबह ट्रेनों का आवागमन शुरु हो गया.
उन्होंने बताया जिस फाटक पर हादसा हुआ वह खुला था और गेटमैन मौजूद नहीं था. मामले की जांच की जा रही है.
| Tweet |