Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में पश्चिम बंगाल के रहने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, लूटे गए मोबाइल और अवैध हथियार बरामद

Last Updated 09 Jan 2025 11:06:04 AM IST

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में थाना बिसरख पुलिस और तीन शातिर लुटेरे बदमाशों के बीच बीती रात चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई। जिनमें दो बदमाशों को गोली लगने के बाद और एक बदमाश को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।


यह तीनों बदमाश पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और लूट और चोरी के मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं। इनके पास से लूट के 9 मोबाइल, अवैध हथियार और चोरी की बाइक बरामद हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 8 जनवरी की देर रात थाना बिसरख पुलिस चौकी गौर सिटी-1 के सामने चार मूर्ति के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल, जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे, सामने से आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उनको रुकने का इशारा किया। लेकिन वह नहीं रुके और तेज गति से मोटरसाइकिल को कैप्सूल गोल चक्कर की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर भागने लगे।

पुलिस टीम ने उनका पीछा शुरू किया और अन्य पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सामने से भी पुलिस टीम को आता देखकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास फिसलकर गिर गई और उन्होंने अवैध असलहे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया।

पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिनकी पहचान मेहमीदुल हक (28), निवासी जिला कूच बिहार पश्चिम बंगाल और मोक्सेदुल हुसैन (22), निवासी जिला कूच बिहार पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।

तीसरे बदमाश अजीदुल उर्फ गुड्डू (19), निवासी कूच बिहार पश्चिम बंगाल को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के कब्जे से चोरी के 9 मोबाइल फोन, चोरी की एक मोटरसाइकिल (दिल्ली से चोरी), 2 अवैध तमंचे, 2 जिंदा और 2 खोखा कारतूस व 1 कटर (तार/जाली काटने वाला) बरामद हुए हैं।

घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया है कि इनमें से मेहमीदुल हक पूर्व में थाना बिसरख से मोबाइल चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

आईएएनएस
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment