जयपुर में खीर प्रसाद वितरण कार्यक्रम में RSS कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला, 10 घायल

Last Updated 18 Oct 2024 11:13:09 AM IST

जयपुर में करणी विहार इलाके के एक मंदिर में खीर वितरण कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों के हमले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। उसने बताया कि बृहस्पतिवार रात शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में जागरण के बाद जब श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में खीर वितरित की जा रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाले दो लोगों ने देर रात कार्यक्रम करने पर आपत्ति जताई।

पुलिस ने बताया कि इस मामले पर कहा-सुनी होने के बाद आरोपियों ने अन्य लोगों को बुलाया और वहां मौजूद लोगों पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें 10 आरएसएस कार्यकर्ता घायल हो गए।

उसने बताया कि घायलों में से छह को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी नसीब चौधरी और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया गया है और हमले में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

उसने बताया कि मामले में आगे जांच की जा रही है।

इस घटना से आक्रोशित कुछ लोगों ने कुछ समय के लिए दिल्ली-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर दिया। हालांकि, उन्होंने बृहस्पतिवार देर रात अपना धरना वापस ले लिया।
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment