राजस्थान में कोरोना वायरस के 'कप्पा' वैरिएंट का कहर, 11 मामलों की पुष्टि
Last Updated 14 Jul 2021 12:20:01 PM IST
राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के नए वेरिएंट कप्पा से संक्रमित 11 मरीज मिले हैं।
राजस्थान में कोरोना वायरस के 'कप्पा' वैरिएंट का कहर (प्रतिकात्मक फोटो) |
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मंगलवार देर रात यह जानकारी देते हुए बताया कि 11 मरीजों में अलवर और जयपुर में चार-चार, बाड़मेर में दो और भीलवाड़ा में एक मरीज सामने आया हैं।
उन्होंने बताया कि लिए गये नमूनों नौ की रिपोर्ट दिल्ली स्थित आईजीआईबी लेब से एवं दो की रिपोर्ट एसएमस स्थित जिनोम सीक्वेंसिंग से मशीन से प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि हालांकि कप्पा डेल्टा वैरीएंट के मुकाबले मध्यम तरीके का है। उन्होंने आमजन से अभी भी पूर्ण अनुशासन के साथ कोरोना एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाने की आवश्यकता प्रतिपादित की है।
| Tweet |