आमेर महल के वाच टावर पर बिजली गिरी, 16 की मौत

Last Updated 12 Jul 2021 09:33:14 AM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर के ऐतिहासिक आमेर महल के पास वॉच टावर पर रविवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 से अधिक लोग अधिक घायल हो गए।


आमेर महल के वाच टावर पर बिजली गिरी

राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आकाशीय बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत के इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है।

पुलिस उपायुक्त राहुल प्रकाश ने बताया, हादसे के बाद 28 लोगों को गंभीर रूप से घायल हालात में एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 16 लोगों की मौत हो गई है। अन्य घायलों का अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार किया जा रहा है। करीब 28 लोगों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी सूचना में नौ लोगों के शव मोर्चरी में शिफ्ट किए जा चुके हैं। जयपुर में रविवार को आई तेज बारिश के बीच आमेर महल के सामने बने वॉच टावर पर बिजली गिर गई। यहां वॉच टावर पर सेल्फी ले रहे एक दर्जन से अधिक पर्यटक अचेत हो गए। मौसम में आए बदलाव का लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में स्थानीय पर्यटक आमेर की पहाड़ियों पर पहुंच गए थे।
 

एसएनबी
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment