राजस्थान में चल रहा अंधा कानून : राठौर

Last Updated 11 Jul 2021 01:30:43 AM IST

भाजपा ने आरोप लगाया कि है कि राजस्थान में अपराध चरम पर पंहुच गया है। पार्टी का कहना है कि देश में देश का कानून चलता है, लेकिन राजस्थान में अंधा कानून चलता है।


भाजपा प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर (File photo)

2019-2020 के देश में अपराध के जो आंकड़ें हैं, उनमें राजस्थान दुर्भाग्य से प्रथम स्थान पर है।

भाजपा प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए गहलौत सरकार ने अपराधियों को खुली छूट दी हुई है।

इसी कारण राज्य के हालात इतने खराब हैं। 

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय जब पूरा देश कोरोना से लड़ रहा था तो उस समय राजस्थान की महिलाएं और बच्चियां कोरोना के साथ-साथ ऐसे हैवानों से भी खुद को बचा रही थीं, क्योंकि इनको बचाने वाली वहां की सरकार आंख और कान बंद करके बैठी हुई थी।

राठौर ने नेशनल क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि आज महिलाओं के ऊपर अत्याचार के मामलों में राजस्थान देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है जबकि दलितों पर अपराध में राजस्थान दूसरे से पहले स्थान की ओर अग्रसर है।

राजस्थान में पिछले 6 महीने में दुष्कर्म की वारदात में 30 फीसद तक इजाफा हुआ।

वहीं पिछले एक महीने में 550 केस सामने आए। साल 2020 में 13 हजार 750 दुष्कर्म के केस सामने आए।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment