कांग्रेस से BJP में आये जीशान हैदर को भाजपा देगी तोहफा, पढ़ें…

Last Updated 01 Mar 2025 04:36:53 PM IST

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का बड़ा चेहरा रहे जीशान हैदर लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हो गये थे। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।


जीशान हैदर को बीजेपी में शामिल होने के बदले अब भाजपा बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है।

एक जानकारी के मुताबिक यूपी कांग्रेस के बड़े चेहरों में से एक जीशान हैदर लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हो गये थे अब इसके बदले यूपी बीजेपी उन्हें मंत्री पद देने की तैयारी में जुटी हुई है।

सूत्रों के अनुसार भाजपा ने यह तय कर लिया है कि यूपी में आगामी मंत्रिमंडल विस्तार में जीशान को भी मंत्री पद मिलेगा।

बेदाग मुस्लिम चेहरा की तलाश में BJP

राजनीतिक जानकारों की मानें तो भाजपा उत्तर प्रदेश में मुस्लिम वोट को रिझाने के लिए जीशान को प्रोजेक्ट करना चाह रही है। इतना ही नहीं भाजपा यह भी मौका तलाश रही है कि एक मुस्लिम चेहरा जो बेदाग हो और मीडिया में भी सरकार का पक्ष मजबूती से रख सके। अब बीजेपी की यह तलाश जीशान के रूप में खत्म हो गई है। फ़िलहाल जीशान किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं ऐसे में उन्हें पहले किसी आयोग की जिम्मेदारी दी जाएगी और फिर उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा पसमांदा समाज में अपना पैठ बनाने में जुटी हुई है। इसके लिए भाजपा ने दानिश को मंत्री तो बनाया लेकिन फिर भी बीजेपी को लोकसभा चुनाव में कोई फायदा नहीं मिला। अब एक बार फिर भाजपा जीशान को आगे कर शिया समुदाय को लुभाने की कोशिश कर रही है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment