राजस्थान में कोरोना के मामले 6 गुना बढ़े : गहलोत

Last Updated 23 Mar 2021 04:24:32 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 की संख्या मार्च की शुरूआत से कई गुना अधिक हो गई है।


राजस्थान में कोविड के मामलों में 6 गुना वृद्धि

2 मार्च को, राज्य में कुल 102 नए मामले दर्ज किए गए थे और 20 दिन बाद, सोमवार को संख्या 602 हो गई। पांच मौतें भी दर्ज की गईं - उदयपुर और चित्तौड़गढ़ में 2-2 और जयपुर में एक।

राज्य की राजधानी जयपुर में 148 नए मामले दर्ज हुए जो 25 दिसंबर के बाद सबसे अधिक हैं। जयपुर के अलावा कोटा में 79 मामले दर्ज हुए, जोधपुर में 53, उदयपुर में 47, डूंगरपुर में 44, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 28, राजसमंद में 34, सिरोही में 19, प्रतापगढ़ में 15, अलवर में 14, बांसवाड़ा में 12 और अजमेर में 11 मामले दर्ज किए गए।



राजस्थान में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,006 हो गई है। जयपुर में सबसे अधिक 838 हैं। इसके अलावा, राज्य में पांच मौतें दो महीने बाद हुई हैं।

बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे सभी कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करें नहीं तो कड़े निर्णय लेने पड़ेंगे।

सीएम ने कहा कि सरकार जनता की मदद से कोविड पर नियंत्रण पाना चाहती है न कि कड़े फैसलों से।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment