राजस्थान: श्रीगंगानगर में आर्मी की जिप्सी पलटने से आग लगने पर तीन जवानों की जान गई, गहलोत ने जताया दुख
राजस्थान के गंगानगर जिले में गुरूवार तड़के एक सड़क हादसे में तीन सैनिकों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
|
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रीगंगानगर जिले में एक हादसे में सेना की जिप्सी के पलटने और आग लगने से तीन जवानों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया हैं।
पुलिस के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब सैनिकों की जिप्सी पलट गयी और उसमें आग लग गयी।
राजियासर पुलिस थाने के प्रभारी विक्रम तिवारी ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के सेना की जिप्सी पलट गयी और उसमें आग लग गयी, वाहन सवार पांच सैनिक तो किसी तरह बाहर आ गए लेकिन तीन उसमें फंस गए और उनकी मौत हो गयी।
घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में ले जाया गया है।
गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए हादसे पर संवेदना जताते हुए कहा कि श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ क्षेा में एक हादसे में सेना के तीन जवानों की जान चली गई और पांच घायल हो गए, यह जानकार उन्हें दुख पहुंचा हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से इस कठिन समय में उन्हें हिम्मत देने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।
Saddened to learn of an accident in Suratgarh, Sri Ganganagar in which three army soldiers have lost lives and five are injured. My heartfelt condolences to the bereaved families. May they find strength in this difficult time. Prayers for speedy recovery of those injured.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 25, 2021
इसी तरह भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा ‘‘श्रीगंगानगर जिले में छत्तरगढ़ रोड पर सेना की जिप्सी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण तीन जवानों की मृत्यु तथा पांच जवानों के घायल होने की सूचना है। मैं ईश्वर से हादसे में जान गंवाने वाले सैनिकों की आत्मा को शांति तथा घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।’’
श्रीगंगानगर जिले में छत्तरगढ़ रोड पर सेना की जिप्सी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण तीन जवानों की मृत्यु तथा पांच जवानों के घायल होने की सूचना है। मैं ईश्वर से हादसे में जान गंवाने वाले सैनिकों की आत्मा को शांति तथा घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।#Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 25, 2021
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने भी इस पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि सैन्य जवानों की एक जिप्सी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते हादसे में तीन जवानों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दु:खद है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शान्ति, घायलों को स्वास्थ्य लाभ तथा परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।
| Tweet |